कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद।19 सितंबर 2024को बी.आई.टी सिंदरी 2024-25 शैक्षणिक सत्र के नए छात्रों के लिए छात्र इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 19 सितंबर 2024 से शुरू होगा, जो अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ( एआईसीटीई) द्वारा अनिवार्य किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों को संस्थान के शैक्षणिक और सामाजिक जीवन में समायोजित करने में सहायता करना है।इस इंडक्शन प्रोग्राम का नेतृत्व डॉ. आर. के. वर्मा (अध्यक्ष), डॉ. राहुल कुमार (संयोजक), प्रो. संजय पाल, और डॉ. कोमल कुमारी (समन्वयक) करेंगे। अन्य सदस्यों में प्रो. खुस्तार अंसारी, प्रो. कुलदीप कुमार, प्रो. सुमन हेस्सा, डॉ. निरुपमा, और डॉ. प्रियंका कुमारी शामिल हैं।प्रोग्राम में शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की एक व्यापक श्रृंखला होगी, जो छात्रों को उनके नए वातावरण से परिचित कराएगी।निदेशक प्रो. पंकज राय ने कहा, “यह इंडक्शन प्रोग्राम छात्रों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास की नींव रखने का एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं, क्योंकि यह उनकी पेशेवर यात्रा की शुरुआत है