कच्चा मकान गिरा,बाल बाल बचे दो लोग |

Views: 0

दीपक कुमार, झारखंड उजाला संवाददाता

हुसैनाबाद ,पलामू: प्रखंड में लगातार तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से नदी-नाला खेत खलिहानों में लबालब पानी भर गया है और चारों तरफ पानी ही पानी है लोगों को कही आना जाना भी मुश्किल हो गया है।कई जगह बिजली के पोल गिरकर बिजली नहीं है। भारी बारिश के चलते हुसैनाबाद प्रखंड के पोलडीह पंचायत के ग्राम पोलडीह निवासी नरेश राम व शांति देवी के मंगलवार के सुबह लगभग 5 बजे कच्चा मकान गिर गया।जिससे शांति देवी के बेटा बेटी और नतनी बाल बाल बच गए।घटना के वक्त बेटा बेटी और नतनी घर में सो रहे थे। घर के दीवार गिरने से शांति देवी की बेटी और नतनी दीवार के अंदर दब गयी थी महिला के चिलाने के आवाज़ सुन कर गांव के लोगों ने उन्हें बहार निकला जिसे जान बची।फिलहाल उनलोगों ग्रामीण डॉक्टरों से इलाज कराया गया है।घर का दीवार गिरने से घर में रखे बर्तन कपड़ा सहित खाने पीने का जरूरी सामान सभी दब गया।शांति देवी ने बताया की अबुआ आवास में लिस्ट में नाम आया है लेकिन आभी तक नहीं मिला है। हमलोग किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों को पालन पोसन कर रहे हैं। काफी ग़रीबी होने के करण घर नहीं पना पा रही हूं।मौके पर मुखिया ने बताया की इनका अबुआ आवास योजना में नाम है।इन्हे जल्द देने का अश्वासन दिया है। मुखिया ने बताया की प्राथमिकता के अनुसार सभी को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top