Views: 0
साहिबगंज(उजाला)।जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बुधवार को माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का जिला साहेबगंज में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।दिनांक 20 सितंबर 2024 को माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली का साहेबगंज में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसी संदर्भ में उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल, पुलिस लाईन स्थित मोदी मैदान का निरीक्षण किया एवं संबंधित कार्यरत पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।निरीक्षण स्थल पर उपस्थित, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा, सदर एसडीपीओ, थाना प्रभारी, राजनीतिक पार्टी में प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।