उत्क्रमित उच्च विद्यालय फूलभंगा के छात्रों ने अपने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन |

Views: 0

बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।प्रखंड मुख्यालय परिसर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय फूलभंगा के स्कूली छात्रों ने बुधवार को भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान स्कूली छात्रों ने हमारी मांगे पूरी करो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय फूलभंगा को प्लस टू का दर्जा देना होगा,तख्तीया लेकर नारे लगे। विद्यालय के दर्जनों छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ब्लॉक परिसर समीप धरना पर बैठ गए. विद्यालय के छात्र अंशु ठाकुर ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय फूलभंगा को प्लस टू दर्ज को लेकर 3 सालों से लगातार मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री, को पत्राचार करने के बाद भी प्लस टू का दर्जा नहीं मिला. तत्पश्चात जिले के वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना पूर्व में दी गई है. लेकिन कोई पहल नहीं किया गया. प्लस टू दर्ज को लेकर छात्रों में आक्रोश है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है हम विद्यालय के छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे . इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. विद्यालय को प्लस टू का दर्जा को लेकर प्रखंड क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा अधिकारी, को जांच करने का आदेश दिया गया है. वही विद्यालय को प्लस टू दर्जा मापदंड नियमों पूरा हो जाने के बाद रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेज दिया जाएगा. वहीं छात्र बीडीओ अंशु कुमार पांडे के अवसासन पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त कर दिए.मौके पर नसीफा परवीन ,नसीमा खातून, नजमा ,चांदनी ,आसमा, राजू ठाकुर ,अरबाज, अशरफ अंसारी, मिराज अंसारी, मोती, ताजमूल, अकबर, सलमान शाहिद अन्य छात्र मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top