जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण संपन्न |

Views: 0

पहले दिन 20 प्रतिशत से भी कम उपस्थित हुए परीक्षार्थी

बिरेंद्र तिवारी @ झारखण्ड उजाला

सिमडेगा: सिमडेगा में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 शांतिपूर्ण तरीके से पहले दिन संपन्न हुई। आज परीक्षार्थियों की उपस्थिति 20 प्रतिशत से भी कम रही।परीक्षा के मद्देनजर आज सुबह से हीं सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी पहुंचना शुरू कर दिए थे। सुबह 6:30 बजे से सभी परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कराया गया। सुबह से हीं प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा केंद्रों में घूम घूम कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। एसडीओ सुमंत तिर्की ने बताया कि परीक्षा देने आए लोगों की सुविधा के लिए दो हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। परीक्षा तीन पालियों में संपन्न हुई।

इस संबंध में परीक्षा के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक, सिमडेगा सौरभ, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र एवं डीपीआरओ पलटू महतो द्वारा किया प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 का सिमडेगा जिला में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराया गया। जिले कुल- 10 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी उपस्थित हो कर अपना परीक्षा दिये। तथा जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें दिनांक 21 सितंबर 2024 को 4140 परीक्षार्थियों का सेन्टर मिला था। इस दौरान कुल – 820 परीक्षार्थी उपस्थित होकर अपना परीक्षा दिया। वहीं 3320 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top