जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 हुई सम्पन्न |

Views: 0

यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो.

पाकुड़ : जिले में झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन के द्वारा पाकुड़ रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में हेल्प डेस्क बनाए गए। हेल्प डेस्क के माध्यम से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र की दूरी एवं दिशा इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराया गया।झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 पाकुड़ जिले के 15 परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई। परीक्षा 08:30 बजे पूर्वाह्न से शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह 6:30 बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। ससमय सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। तीन पालियों में होने वाली इस परीक्षा में पाकुड़ जिला के लिए कुल 5616 अभ्यर्थी शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था, जिसमें से 3561 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 2055 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

जिले के 15 केंद्रों में आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की सतत निगरानी में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया गया। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाया गए, जिसमें के०के०एम कॉलेज, पाकुड़, पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज,डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, पाकुड़, हरिणडांगा उच्च विद्यालय, पाकुड़, रानी ज्योतिर्मय बालिका उच्च विद्यालय, पाकुड़, आदर्श बिल्टू मध्य विद्यालय, पाकुड़, मध्य विद्यालय, धनुषपूजा, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बालिका, पाकुड़, मध्य विद्यालय हरिणडांगा, पाकुड़ पश्चिमी, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय, पाकुड़, डीएवी पब्लिक स्कूल, पाकुड़, दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़, संत जोसेफ स्कूल, पाकुड़, एलाईट पब्लिक स्कूल, पाकुड़ एवं संत डॉन बॉस्को स्कूल, पाकुड़ शामिल है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top