@झारखंड उजाला संवाददाता.
अमडा़पाडा़- स्थानीय बाजार स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में शताब्दी वर्ष दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर तैयारीयां जोरों से चल रही है।मंदिर प्रांगण में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।पिछले एक डेढ़ महीने पहले से ही दुर्गा मंदिर प्रांगण में लगभग 8000 हजार स्क्वायर फीट पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा का शताब्दी वर्ष है। यहां पर वर्ष 1924 में मंदिर का निर्माण किया गया था।और इस बार 100 साल पूरा हो गया है।शताब्दी वर्ष पर पूरे बाजार को दीपावली के तहत सजाया जाएगा।और उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा में बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।पहली पूजा से ही मेला लग जाएगी जिसमें तारामाछी,ब्रेक डांस,मौत का कुआं, झूला,मीना बाजार सहित कई प्रकार के मनोरंजन के चीज मेले में लगे रहेंगे।पहली पूजा से ही देवी पाठ शुरू हो जाएगा। इस वर्ष दुर्गा पूजा में करीब 30 लाख रुपया खर्च होने का अनुमान है।बाजार को सजाने के लिए करीब 12 लाइट गेट लगाए जा रहे हैं। जिसकी ऊंचाई 54 फीट से लेकर 32 फीट तक की होगी। साथ ही सड़कों पर करीब 90 पीस रोड कोलका लगेगा।पूजा पंडाल में कोलकाता के कारीगर फूलों से सजाएंगे। फूलों से मंदिर के गेट,पंडाल,सेल्फी प्वाइंट व मां के मंडप को सजाया जाएगा।पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी,लाइव स्क्रीन व अग्निशमन की व्यवस्था की जाएगी।रंगोली प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता,जूनियर ग्रुप के लिए नृत्य प्रतियोगिता सहित भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है।पूरे बाजार में साउंड की व्यवस्था होगी। यहां पर पूजा को संपन्न करने के लिए प्रयागराज और बनारस से पुरोहित आते हैं।इस दौरान अमड़ापाडा़ भगत डेकोरेटर के प्रोपराइटर उत्तम भगत ने बताया कि मंदिर प्रांगण में विशाल पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा में भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है



