Views: 0
यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : ( महेशपुर ) बांसकेंदरी गांव के रहने वाले मिस्टर अंसारी को महेशपुर थाना कांड संख्या 54 /24 के तहत प्राथमिक की दर्ज कर आरोपी को न्यायाधीश हिरासत में भेज दिया गया है.अभियुक्त के खिलाफ कोयला रोड में डीजल टैंक कटिंग एवं चोरी का आरोप है. सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम देने का कोई गिरोह भी शामिल हो सकता है. कोयला रोड में अमूमन ऐसी घटनाएं होती रहती है. पुलिस अगर इस व्यक्ति से सही से छानबीन और पूछताछ करें तो कहीं और भी अन्य नाम आने की संभावना है. इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गृह शामिल है या नहीं फिलहाल इसकी तहकीकात पुलिस कर रही है



