स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का गोला प्रखंड में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ का आयोजन |

Views: 0

रामगढ़। स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम से सफल संचालन हेतु सोमवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत प्रखंड गोला में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सांडिल द्वारा निर्देशित किया गया कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने हेतु गोला प्रखंड की सभी जल सहिया ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी। यह भी निर्देषित किया गया कि प्रतिदिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने अपने ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जल सहिया को स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा के जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान एवं स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट का भी उपयोग किया गया। उक्त कार्यशाला के क्रम में जिला समन्वयक आईसी द्वारा बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और सफाई के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है एवं सामुदायिक भागीदारी से श्रमदान करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना है। उक्त कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ उपस्थित सभी कर्मियों द्वारा प्रखंड परिसर में अवस्थित पार्क में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पार्क की पूर्ण रूप से साफ सफाई की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोला, ज़िला समन्वयक आईसी रामगढ़, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, रामगढ़, आईडीएफ टीम यूनिसेफ के स्टेट रिसोर्स पर्सन, जिला समन्वयक एवं टेक्निकल एक्सपर्ट सहित गोला प्रखंड की सभी जल सहिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top