एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों की समस्याओं को लेकर प्रचार्य को सौंपा ज्ञापन।

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।सोमवार को साहिबगंज जिला अंतर्गत बीएसके कॉलेज बरहरवा में एनएसयूआई के कॉलेज महासचिव सोयेब अख्तर के नेतृत्व में प्राचार्य प्रभार को छात्रों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। महाविद्यालय में कुछ हफ्तों से ई कल्याण एवं अन्य छात्रवृत्ति के लिए बोनाफाइड वितरण किया जा रहा है। लेकिन सेमेस्टर – 3 (2022-26) के विद्यार्थियों को वर्ष 2023-24 का बोनाफाइड ना देकर वर्ष 2024-25 का बोनाफाइड दिया जा रहा है जबकि ई कल्याण छात्रवृत्ति सेमेस्टर 3 के विद्यार्थियों को 2023-24 में भरना है। यदि कोई सेमेस्टर-3 की विद्यार्थी 2023-24 में ऑनलाइन करते हैं तो सत्र गलत बताकर कल्याण विभाग DNO की तरफ से पेंडिंग कर दिया जाता है। जबकि यह महाविद्यालय की गलती है जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है, छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। यह छात्रों के साथ घोर अन्याय है, उनकी हक उनसे छिन जा रहा है,एनएसयूआई ने अनुरोध किया है कि यूजी सेमेस्टर-3 के विद्यार्थियों को 2023-24 की बोनाफाइड दिया जाए एवं जिन विद्यार्थियों को वितरण हो चुका है उन्हें संशोधित बोनाफाइड दिया जाए।

आने वाले दो दिनों में छात्रों के साथ हो रही अन्याय को देखते हुए एनएसयूआई छात्रों के साथ मिलकर कॉलेज प्रांगण में आंदोलन करेगी। कॉलेज महासचिव सोयेब अख्तर बताया कि राज्य में विभिन्न विश्वविद्यालय में यूजी सेमेस्टर- 3 (2022-26) की सत्र देरी से चलने के कारण कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति 2023-24 की आवेदन तिथि 15 सितंबर से बढ़कर 25 अक्टूबर 2024 तक कर दिया गया इसके बावजूद हमारे बीएसके महाविद्यालय में 2023-24 की बोनाफाइड नहीं दिया जा रहा। जबकि कल्याण विभाग हमें आवेदन करने की अनुमति दे रहा है एवं अन्य महाविद्यालय में भी इसी सत्र की बोनाफाइड दिया जा रहा है। ऐसा करके महाविद्यालय प्रशासन छात्रों का हक उनसे छीन रही है अगर ऐसा ही चला रहा तो आने वाले दो दिनों में बड़े पैमानों पर कॉलेज में आंदोलन होगी।मौके पर कॉलेज सचिव रहमान सदस्य अभिषेक गुप्ता, सरफराज आलम, वाकर अहमद, राहुल कुमार, सैयद रबीउल, अशफाक शेख़, राजा यादव, दाऊद इब्राहिम, वसीम अकरम,मुबारक शेख़, नसीमुद्दीन शेख़ एवं अन्य काई छात्र उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top