कागज की छपाई कर जाली एटीएम लॉटरी का अवैध धंधा के माफिया बेलगाम |

Views: 0

यासिर अराफात @झारखंड उजाला ब्यूरो।

पाकुड़ : झारखंड प्रदेश में लॉटरी की टिकट पर प्रतिबंध होने के बावजूद लॉटरी माफिया बेलगाम नजर आ रहे हैं. पाकुड़ जिला में कई बड़े-बड़े लॉटरी माफिया खुद कागज की छपाई कर जाली एटीएम लॉटरी टिकट की प्रिंटिंग कर बाजारों में छोटे-छोटे बच्चों सहित बड़े-बड़े दलालों के द्वारा अमीर बनने का सपना दिखाकर रोजाना लाखों की लूट की जा रही है. कई बार स्थानीय पुलिस के द्वारा लॉटरी माफिया के ऊपर कार्रवाई की जा चुकी है. कई माफिया अब तक जेल की हवा खा चुके हैं. कई माफियाओं के ऊपर थाना में मामला दर्ज है बावजूद इसके पुलिस के हाथों से कोसों दूर नजर आ रहे हैं. माफिया कानून को ठेंगा दिखाते हुए बेलगाम नजर आ रहे हैं. झारखंड में प्रतिबंध होने के बावजूद एटीएम टिकट बड़े पैमाने पर पाकुड़ के विभिन्न जगहों में खुले आम बेचे जा रहे हैं. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक लॉटरी माफिया पप्पू भगत द्वारा भूटान स्टेट लॉटरी के नाम पर कागज की छपाई कर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. वहीं सूत्रों का दावा है कि गांगुली, सलीम, मुन्ना सहित दर्जन भर लॉटरी माफिया पूरे पाकुड़ बाजार में अपना नेटवर्क बिछा रखा है. वही नगर के अंदर कुछ चाय दुकानों में भी इनकी जाली टिकट बेची जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र नगर नवी में भी कुछ नाम चिन्ह पुराने माफिया इस काले धंधे को अंजाम दे रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top