इलामी पंचायत में भाइयों के बीच आपसी विवाद में एक भाई की मारपीट के दौरान मौत

Views: 0

यासिर आरफात झारखंड उजाला ब्यूरो.

पाकुड़ : सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत इलामी पंचायत में भाइयों के बीच झगड़े को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई की मारपीट के दौरान हालत बिगड़ गई. आनन फानन में आकर परिवार के लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार की रात करीब 10:00 की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के कुल 6 भाइयों में से एक भाई तारानगर में रहता है. बाकी सारे भाई इल्मी में रहते हैँ. जो भाई तारानगर में रहता है इस भाई की हाल ही में बेटी की शादी हुई थी. सभी भाइयों की भतीजी की शादी का खर्च सभी ने मिलकर उठाई थी. सोमवार रात को शादी के खर्च को लेकर आपस में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भाइयों के बीच में ही मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट के दौरान 32 वर्षीय जयकुल शेख गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोगों ने घायल अवस्था में सदर अस्पताल में युवक को भर्ती कर गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस खबर की सूचना मिलते ही मुफाशी थाना की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शाम को अपने हिरासत में लेते हुए सब का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम करने के पश्चात सबको परिवार वालों को सौंप दिया. खबर लिखे जाने तक पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. घटना चूक से हुई है या फिर जानबूझकर हत्या की गई है इसकी तहकीकात पाकुड़ पुलिस कर रही है. जानकारी के अनुसार मृतक जयपुर शेख अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़ गए हैं. इस खबर से पूरा परिवारमैं मातम छाया हुआ है. भास्कर मृतक जयपुर शेख के बच्चों तथा उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना को लेकर उक्त पंचायत के मुखिया अब्दुल समद भी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अपनी उपस्थिति में पुलिस का भरपूर सहयोग भी किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top