शैतानी दिमाग ने पांच बच्चों को यतीम बना दिया, नशा इंसान से क्या नहीं करवाती |

Views: 0

यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो।

पाकुड़ : शैतानी दिमाग ने पांच बच्चों यतीम बना दिया. सदर प्रखंड के इलामी पंचायत में भाइयों के बीच जो भी घटना हुई उसकी एक ही वजह सामने आ रही है और वह है नशे की हालत पर गुस्सा. नशा और गुस्सा यह दोनों चीज किसी के सर के ऊपर का साया भी छीन लेता है. सभी भाई मिलकर रात को शराब के साथ अय्याशी कर रहे थे. जब नशा चढ़ा तो आपस में ही विवाद शुरू हो गया. नशे की हालत में सभी के दिमाग में शैतान हावी हो गया. घटना इतनी बड़ी हो गई की एक की मौत हो गई.नशा भी क्या चीज है एक इंसान को शैतान और कातिल बनाने में भी मजबूर कर देता है. ठीक वैसा ही इस गांव मैं सोमवार को हुआ. अचानक से पांच बच्चों के सर के ऊपर से साया छिन गया. इंसानों में सहनशक्ति इतनी कम हो गई है की छोटी-छोटी बात पर इंसान को इतना गुस्सा आ जाता है कि वह किसी भी क्राइम और अपराध को करने के लिए तैयार हो जाता है. इलामी पंचायत में वही हुआ. जब इंसान का दिमाग खाली रहता है और खासकर नशे की हालत में रहता है तो दुनिया का कठिन से कठिन काम उसे आसान लगने लग जाता है.

यहां तक की अपने आप को अपराधी बनने पर भी उसे गर्व महसूस होता है. नशे जैसी घिनौनी चीज को भी सरकार लाइसेंस के साथ बेचती है. जिसे शराब कहा जाता है. वह शराब जो कई परिवारों को उजाड़ने का काम करती है. कई लोगों की जिंदगी को तबाह करने का काम करती है. मगर सरकार भी करे तो करे क्या, सरकार को तो अपने खजाने में पैसा चाहिए. और सरकार का खजाना शराब के टैक्स से ही सबसे ज्यादा परिपूर्ण होता है.कहते हैं हाथी के दो दांत होते हैं एक दिखावे के लिए और एक खाने के लिए. ठीक यही कहावत सरकार के लिए सही मायने में फिट बैठती है. एक तरफ सरकार शराब खुद बेचती है. दूसरी तरफ सरकार नशा से छुटकारा दिलाने के लिए लाखों रुपए खर्च करके लोगों को जागरूक करती है. समाज इसे स्वीकार भी कर लेती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top