परिवर्तन यात्रा को लेकर बलियापुर में जनसमूह का सैलाव |

Views: 0

आयोजन में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते प्रत्याशीयों ने किया ताकत का प्रदर्शन
बलियापुर झरिया एवं सिंदरी बलियापुर मुख्य सडक से लगभग एक घंटे के लिए आवागमन बाधित

कुलबीर सिंह @झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी/बलियापुर/धनबाद। सिंदरी विधानसभा के बलियापुर हाई स्कूल मैदान में परिवर्तन यात्रा को लेकर जनसभा का जमावड़ा देखने को मिला। पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध नेता प्रतिपक्ष सुभिन्दू अधिकारी ने झारखंड के मौजूदा हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार इस तानाशाही और युवा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है एवं भाजपा की विकासशील सरकार को स्थापित करना है। इस दौरान उन्होने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जोरदार हमला बोला। झारखंड प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने जिले से आए भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा को सभी 81 विधान सभा सीटों पर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि किस तरह से चुनाव के सौ दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा महिलाओं को एक हजार रुपए देकर बोट लेने का षड्यंत्र रचा गया। राज्य की माता बहने भी इस भष्टाचारी सरकार की असलियत जान चुकी है। राज्य में आज हमारी माताएं बहनें सुरक्षित नहीं हैं।

राज्य के कोने कोने से हत्या बलात्कार की खबरें आ रही हैं,लेकिन इस सरकार को अवैध बालू, कोयला, पत्थर जैसे कार्यो से फुर्सत नहीं है।वहीं सिंदरी विधायक पत्नी सह पूर्व जिप सदस्य तारा देवी ने सुबह ही बलियापुर ब्लॉक स्थित ऑफिस पहुँची, जहाँ से एक बहुत बड़ा जनसैलाब उनके साथ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित साह जिंदाबाद, बाबू लाल मरांडी जिंदाबाद, इंद्रजीत महतो जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें, तारा देवी जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थें, वहीँ तारा देवी के काफिले के साथ दर्जनों चार चक्के, तीन चक्के एवं दो चक्के वाहनों से बलियापुर झरिया एवं बलियापुर सिंदरी मुख्य मार्ग लगभग कुछ मिनटों के लिए जाम सा हो गया था। वही हाल धर्मजीत सिंह के आने के समय हुआ।बलियापुर में लगभग एक घण्टे के लिए जाम का माहौल उत्पन्न हो गया था। जनसैलाब में हर्ष, खुशी एवं उत्सव सा माहौल था।मौसम ने भी खूब अपना समा बनाया , कभी धुप तो कभी बारिश का माहौल बनाया था।मौके पर धनबाद संसदीय क्षेत्र के लगभग सभी भाजपाई अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top