यासिर अराफात @झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : नव जीवन ज्योति क्लब सोनाजोड़ी की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड ने 16 टीमों वाली आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आगाज खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात व फुटबॉल को किक मारकर किया। इस दौरान मुखिया विकास गोंड ने खिलाड़ियों का होंसला अफजाई करने के साथ उनका मनोबल भी बढ़ाया। मुखिया विकास गोंड ने आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे ही खेलों के आयोजन के माध्यम से सुदूरवर्ती इलाके के प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा निखारने में सुनहरे अवसर मिलते है और आगे चलकर जिला, राज्य और देश का नाम भी रोशन करता है। तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता की शुरुआत के दिन काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। साथ ही खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। खिलाड़ियों का प्रदर्शन/ प्रतिभा देख दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरी खेल मैदान गूंज उठी। मौके पर क्ल्ब के अध्यक्ष, सचिव अन्य के अलावे काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे