बगड़ू थाना क्षेत्र के बोंगा गांव मे एक व्यक्ति का शव गांव के खेत स्थित कुएं में पाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिए हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बोंगा गांव निवासी स्वर्गीय खदिया उरांव के 50 वर्षीय पुत्र सुकरा उरांव लगभग चार दिनों से लापता थे। परिवार के लोग उन्हें ढूंढ रहे थे। आज गुरुवार क़ो बोंगा गांव के खेत स्थित कुएं मे गांव के ही स्थानीय लोग मछली मारने के लिए कुआं के पास गए थे इसी दौरान कुएं में शव देखकर लोगों ने शोर मचाया। धीरे-धीरे भीड़ एकत्र हो गई।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बगड़ू पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पर बगड़ू थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। मृतक के भतीजे ने बताया कि चाचा सुकरा उरांव चार दिन पहले घर से बिना किसी को बताएं चले गए थे। वह दिमागी रूप से कमजोर थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बगड़ू थाना क्षेत्र के बोंगा गांव मे चार दिनों से लापता एक व्यक्ति का कुएं से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस।
Views: 0



