कुडु प्रखंड के अंतर्गत राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन जिमा पंचायत का गठन युवा जिला अध्यक्ष आदित्य कुमार साहू की अध्यक्षता में किया गया युवा जिला अध्यक्ष आदित्य कुमार साहू ने कहा कि हमारा जाती बड़ी संख्या में होने के बावजूद भी हमें आरक्षण से अछूत रखता है जिनके कारण हमारा समाज शिक्षा में पीछे होते जा रहा है जितने भी विधायक सांसद है वह हमें हमारे जाति को अनदेखी कर रही है। यही स्थिति रहा तो आने वाले समय में हमारा समाज अनदेखा नहीं करेगी गोल बंद होकर समाज निर्णय लेने में वीवस हो जाएगी। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष राम मोहन साहू, उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू, सचिव विनोद साहू, उपसचिव शशि साहू, कोषाध्यक्ष अशोक साहू मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार साहू, संरक्षक पारस साहू, जीतन साहू, विकाश साहू, जोती साहू, प्रेम साहू, धनेश्वर साहू एवं कार्यकारिणीसदस्य सुरेश साहू, कृष्णा साहू, बृजमोहन साहू, सभी साहू समाज सम्मानित बंधु उपस्थित थे।
अपने अधिकार के लिए लड़े समाज के लोग, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार साहू |
Views: 0



