रामगढ़ जिला के गृह रक्षको का बकाया कर्तव्य भता जल्द से जल्द मिले इसके लिए करूंगी प्रयास: ममता देवी
रामगढ़/गोला। रामगढ़ जिला के गृह रक्षको ने रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी से उनके गोला स्थित कार्यालय में मुलाकात कर एक मांग पत्र सौपा। गृह रक्षों का कहना है कि उन्हें दिसंबर 2023 से अगस्त माह तक कुल आठ महीने का कर्तव्य भता भुगतान नहीं हुआ है। जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। उन्हें अपने परिवार चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सभी गृह रक्षको ने पूर्व विधायक ममता देवी से कहा कि वह सभी विभिन्न सरकारी दफ्तरों में जैसे रामगढ़ डीआरडीए, सदर अस्पताल, प्रखंड अंचल कार्यालय, जैसे सभी सरकारी जगह पर अपना ड्यूटी किए हैं लेकिन उनका कर्तव्य भता नहीं मिल पाया है । सभी ने पूर्व विधायक को उक्त विषय को गंभीरता से लेने का आग्रह किया और अपनी मांग को सरकार तक पहुंचने का अनुरोध किया। पूर्व विधायक ममता देवी ने गृह रक्षको की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बहुत जल्द उन सभी के बकाया कर्तव्य भता जल्द मिले इसको को लेकर सरकार तक पहुंचाने का बातों को पहुंचाने का भरोसा दिया।



