पतरातू अपने पोता के 19 वें जन्मदिन के अवसर पर आंगनवाड़ी कटिया परिसर पी टी पी एस में एक आम का पौधा रोपण किया गया। पौधारोपण के बाद मजबूत खुटे गाड़ कर जाली से घेरा किया गया। 19 वें वर्ष के पूरा होने पर यह संयोग ऐसा है कि हिंदी तिथि जब जितिया का पारण था और 26 सितम्बर था इसी तिथि को जन्म हुआ था। इस 19 वें वर्ष में वही तारीख और वही तिथि एक साथ आया। यह संयोग पर पूर्वजों एवं कुल देवता का आशीर्वाद को दर्शाता है। विरले हीं ऐसा संयोग कभी-कभी आता है।इस पावन तिथि के अवसर पर वृक्षारोपण के पश्चात गरीबों के बीच मिठाइयां बांटी गई, और उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।हम सबों को अपने पुत्र पुत्री के जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। जब जब हमारे पुत्र पुत्रियां नाती पोते का जन्म दिन आता है ,तो मैं उसके जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाता हूं।इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी अरुण मुंडा छोटु गोपी ललन आदि उपस्थित थे। गुप्त बातें पर्यावरण संयोजक रामगढ़ भुवनेश्वर ठाकुर ने कही |
पोता के 19वेन जन्म दिवस पर पौधरोपण कर संरक्षण का लिया गया प्रण |
Views: 0



