हेमंत सोरेन की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ: विजय |

Views: 0

राजमहल सांसद ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा,पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण

साहिबगंज(उजाला)। राजमहल सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को झामुमो जिला अध्यक्ष मो शाहजहां अंसारी, राजमहल विधानसभा के वरिष्ठ झामुमो नेता एमटी राजा, केंद्रीय समिति सदस्य प्रो नजरुल इस्लाम सहित अन्य के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान बाढ़ से उत्पन्न हालात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में जलस्तर ने भयावह रूप ले लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है। उनके लिए हर जरूरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से प्रशासन के बनाये राहत शिविरों में शरण लेने की अपील की। विशेष कर दियारा वासियों से मवेशियों के साथ दियारा छोड़ने की अपील की। शहर के तटीय इलाकों के लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए खुद को व बच्चों को दूर रखने की अपील की। सांसद ने कहा जनता की जान-माल की सुरक्षा की हर संभव कोशिश की जाएगी। सांसद ने बताया कि साहिबगंज, राजमहल व उधवा के 30 पंचायत बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इस दिशा में प्रशासन को स्पष्ट निर्देश है कि राहत व बचाव कार्य में तेजी लाई जाए। सांसद ने मदनशाही में राहत सामाग्री के तौर पर चूड़ा, गुड़, मिट्टी तेल, दाल, चावल, माचिस, मोमबत्ती, बच्चों के लिए दूध, प्लास्टिक का वितरण किया। सांसद ने बताया कि राहत सामाग्री पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। उन्होंने डीसी हेमंत सती से लोगों के स्वास्थ्य पर भी फोकस रखने को कहा। पशुओं के चारा व इलाज की व्यवस्था के लिए भी कहा। साथ ही डीसी से वार्ता करते हुए बाढ़ राहत व बचाव कार्य तेज करने व राहत शिविरों में पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने के लिए चर्चा की। कहा कि साहिबगंज की जनता को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, सदर सीओ, मुखिया किसनी देवी, राजू अंसारी, सद्दाम अंसारी, सफ़ाजुद्दीन, इरशाद, रियाजुल, अलाउद्दीन मुखिया, मिस्टर, महेंद्र मंडल, महताब, मुमताज, दीपक चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top