वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा और आजसू दोनों किए गठबंधन।

Views: 0

जागेशवर कुमार@ झारखंड उजाला ब्यूरो

केरेडारी /हजारीबाग:– झारखंड में विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का मसला एनडीए में खत्म हो गया है. बस आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. आजसू 10 सीट पर झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी हुसैनाबाद और चंदन कियारी सीट आजसू को नहीं मिल रही है. दोनों सीट को लेकर आजसू और भाजपा के बीच दाव फंसा हुआ था. लेकिन जब दिल्ली में अमित शाह के बैठक में सभी पेंच खत्म हो गया. चंदन कियारी और हुसैनाबाद सीट पर भाजपा अपने प्रत्याशी को उतारेगी. सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा दो से तीन दिनों में कर दी जाएगी.दरअसल चंदन कियारी सीट पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी चुनाव लड़ेंगे वहीं हुसैनाबाद सीट से भाजपा कमलेश सिंह को मैदान में उतारेगी. सूत्रों कि माने तो पाकुड़, सिल्ली , ईचागढ़ ,गोमिया, रामगढ़, डुमरी,लोहरदगा, बड़कागांव, जुगसलाई, टुंडी विधानसभा सीटों पर आजसू चुनाव लड़ेगी. इसे लेकर दोनों दल के बीच सहमति बन गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top