जागेशवर कुमार @ झारखंड उजाला ब्यूरो।
केरेडारी/हजारीबाग:- श्री शिवम श्रीवास्तव, निदेशक (ईंधन) NTPC लिमिटेड और NML के अध्यक्ष, ने NML पकरी बरवाड़ीह कोयला खनन परियोजना का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य चल रही परियोजना गतिविधियों और प्रमुख विकासों की समीक्षा करना था।निदेशक (ईंधन) ने PB-CMP के सम्मेलन कक्ष में परियोजना गतिविधियों की व्यापक समीक्षा की।तत्पश्चात उन्होंने माइन व्यू प्वाइंट का दौरा किया जहाँ पर उन्होंने माइंस में हो रही गतिविधियों को बारीकी से निरीक्षण किया ।ऑपरेशनल दक्षता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, उन्होंने नए स्थापित PIT कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के हिस्से के रूप में, निदेशक (ईंधन), RED कोयला खनन और अन्य अधिकारियों ने नए कार्यालय में पौधे भी लगाए, जो NML की पर्यावरणीय संवेदनशीलता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।इसके अतिरिक्त, निदेशक (ईंधन) बनदाग गए, जहां उन्होंने रैपिड लोडिंग सिस्टम (RLS) का उद्घाटन किया। इस दौरे के दौरान, उन्होंने RLS टीम और सभी उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा उपायों का पालन करने और सुरक्षित कार्य करने के निर्देश दिए।निदेशक (ईंधन) के इस दौरे के दौरान श्री अनिमेष जैन, RED कोयला खनन, परियोजना प्रमुख पकरी बरवाड़ीह, श्री फैज तैयब के साथ विभागीय प्रमुख और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।