Views: 1
कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद। चसनाला कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप सिंदरी धनबाद मुख्य मार्ग पर बने पुल को यथाशीघ्र निर्माण कराए जाने के लिए एल आई सी में कार्यरत एल टाइप 343 के निवासी राकेश कुमार सिंह ने पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार, उपयुक्त धनबाद, नगर आयुक्त डीएमसी को आवेदन प्रेषित कर अवगत कराया है। राकेश कुमार ने आवेदन में पुल की जर्जर हालत, पुल के ऊपर मार्ग पर बने गड्ढेऔर बैरिकेडिंग का टूटी होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन रहता है,यदि समय पर अधिकारियों द्वारा अभिलंब पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है। जिससे जान और माल दोनों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।