Views: 0
जागेशवर कुमार@ झारखंड उजाला ब्यूरो।
बरही/हजारीबाग:- ग्राम दुलमाहा निवासी पूनोतालाब में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पाकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे सांसद श्री मनीष जायसवाल भुइँया जी के 30 वर्षीय पुत्र नरेश भुइँया बीते कल तालाब में डूबने से मौत हो गई है। साथ ही इसकी सूचना पाकर पीड़ित परिवार से और बरही के पूर्व विधायक श्री मनोज कुमार यादव!! मौके पर जीप उपाध्यक्ष किसुन यादव, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, भाजपा नेता रंजीत चनद्रवंशी सहित अन्य मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर सभव मदद का भरोसा दिया। सांसद ने कहा कि मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन से मिलेगा 4 लाख का मुआवजा