दुर्गा पूजा मनाने को लेकर दंगवार ओ पी परिसर में शान्ति समिति की हुई बैठक |

Views: 0

दीपक कुमार,झारखंड उजाला,संवाददाता

हुसैनाबाद,पलामू : हुसैनाबाद प्रखण्ड के दंगवार ओ पी परिसर में दुर्गा पूजा व शारदीय नवरात्र मनाने को लेकर रविवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुसैनाबाद रौशन कुमार,अंचलाधिकारी पंकज कुमार,दंगवार ओ पी प्रभारी सोनू कुमार,ए एस आई विजय सिंह की उपस्थिति में बैठक की गई । बैठक का संचालन दंगवार ओ पी प्रभारी सोनू कुमार ने की।बैठक में अंचलाधिकारी हुसैनाबाद ने शान्ति समिति के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त किया।बैठक में सभी पूजा आयोजनकर्ता समिति के अध्यक्षों से विधि व्यवस्था से सम्बंधित कई अहम जानकारी प्राप्त किया। बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि सभी पुजा पंडालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस गस्त लगातार सभी पुजा पंडालों में होती रहेगी।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के गाइड लाइन के मुताबिक समिति के सदस्य पुजा को संपन्न कराऐं।बीडीओ रौशन कुमार ने कहा की स्थानीय प्रशासन का शोशल मिडिया पर पैनी नजर रहेगी। कोई भी लोग शोशल मिडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट ना करें। अन्यथा पुलिस ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई करने को बाध्य होगी।दंगवार ओ पी प्रभारी सोनू कुमार ने सभी को दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।उन्होंने कहा की पुजा के दौरान डिजे साउंड का प्रयोग ना करें। साथ ही किसी प्रकार कोई समस्या हो तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।बैठक में मुख्य रूप विवेक गुप्ता, मनोज गुप्ता, गोबिंद्र सिंह, छोटू गुप्ता, बीरेंद्र यादव,सुमित सिंह,कमलेश साव, संतोष मेहता,धर्मेंद्र मेहता, मुकेंद्र चौधरी, बजरंगी चौधरी,रानाप्रताप सिंह,अरविंद राम, सुरेंद्र विश्वकर्मा, कुंदन मेहता, छेदी प्रसाद, दीपक पासवान,अभिमन्यु सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top