विधायक प्रतिनिधि और जिप सदस्य ने 1.40 करोड़ के कई योजनाओं का किया शिलान्यास |

Views: 0

प्रसिद्ध कुमार @ झारखंड उजाला संवाददाता

हरिहरगंज/पलामू । नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह और जिला परिषद सदस्य मंजू देवी ने संयुक्त रूप से जिला परिषद मद से 1. 21 करोड़ रूपए की लागत से 11 आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान अररुआकला टोला चरकेरिया में भी पीसीसी पथ और विशुनपुर में आरसीसी नाली निर्माण का विधायक परिनिधि ने आधारशिला रखी। निर्माण कार्य के कांटेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि सरसोत पंचायत के परसाचुवां,हरिहरगंज पूर्वी और पश्चिमी पंचायत अंतर्गत हरिहरगंज पूर्वी के अलावा सतगावां लघु , सतगावां 1, सतगावां 2 , सतगावां 3 , बंजारी के साथ ही बेलौदर पंचायत अंतर्गत बेलौदर 2 , भगतेंदुआ 2 और अररुआ खुर्द पंचायत अंतर्गत अररुआ खुर्द 3 के लिए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण शामिल है। साथ ही झारखंड सरकार नगर विकास आवास विभाग से वार्ड नंबर 11 में अररूआ कला आरइओ रोड से चरकेरिया तक पीसीसी पथ और वार्ड नंबर 16 में चंद्रदीप पासवान के घर से जनेश्वर पासवान के घर होते हुए रामजन्म सिंह के घर तक आरसीसी नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार मिश्रा, समाजसेवी राजेश राम,एनसीपी नेता मनीष सिंह, सरोज प्रसाद कुशवाहा,अजय सिंह, उदय सिंह, रामू यादव के अलावा धर्मेंद्र कुमार, धनंजय सिंह, मनोज गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top