यासिर अराफ़ात @झारखण्ड उजाला ब्यूरो.
पाकुड़ : सदर प्रखंड पाकुड़ स्थित विक्रमपुर हटिया में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार व एसएमपीओ पवन कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर संबोधित करते हुए डीपीआरओ राहुल कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के हर तबके के लोगों के लिए योजनाएं चलायी जा रही हैं। लेकिन योजनाओं की जानकारी नहीं रहने के कारण लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। मेला प्रदर्शनी में लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। डीपीआरओ ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमलोगों को प्रेरित किया। साथ ही डीपीआरओ ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुधन योजना, अबुआ आवास, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली आदि योजनाओं के बारे में आमलोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर ईकाई लिपिक राजेश कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे |



