Views: 11
प्रसिद्ध कुमार, झारखंड उजाला ,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ऊर्जा योजना के तहत सोमवार को हरिहरगंज विद्युत विभाग कार्यालय में 71 उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र दिया गया। एक तरफ बिजली बिल माफ होने से कई उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली तो दूसरी ओर बिल माफ नहीं होने से कई करीब तबके के उपभोक्ताओं में मायूसी देखी गई।इस संबंध में विभाग के बिजली कर्मी पूजा सिंह ने बताया कि वैसे घरेलू उपभोक्ता जो प्रतिमाह 200 यूनिट और साल में 2400 यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सोमवार को 71 उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र दी गई। मौके कमलेश कुमार, नितेश कुमार, अगस्त पासवान, विरेंद्र पासवान आदि कर्मी उपस्थित थे



