भाकपा माले का आगामी विधानसभा चुनाव एवं जनार्दन हरिजन की पुण्यदिवस मनाने को लेकर बैठक का आयोजन |

Views: 0

कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिन्दरी/धनबाद
दिनांक 30/09/2024 को बिरसा समिति परिसर मे भाकपा माले की एक अहम बैठक कामरेड अमर सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन सुधीर महतो ने किया।बैठक मे आगामी विधान सभा चुनाव देखते हुए 2 अक्टूबर 2024को बरवाअड्डा मे कार्यकर्ता सम्मेलन और 9 अक्टूबर 2024 को परसवनिया मे क्रान्तिकारी साथी कामरेड जनार्दन हरिजन के पूण्य दिवस को भव्य रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए माले नेता और राजकीय कमिटि सदस्य कामरेड चन्द्रदेव महतो ने कहा कि ” आगामी विधान सभा चुनाव की चुनौती को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर गांव और शहर के गली मोहल्ले मे जाकर जन जागरण किया जायगा।2 अक्टूबर 2024को बरवाअड्डा मे कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और 9/10/2024 को क्रान्तिकारी साथी कामरेड जनार्दन हरिजन की पूण्य दिवस को स्मृति दिवस के रूप मे याद किया जायेगा।दोनो कार्यक्रम को चुनाव के मंजिल तक पहुंचने का अहम आयोजन है।हमलोगो को मुस्तैदी से कार्यक्रम को सफल करने मे लग जाना चाहिए। “बैठक मे निम्नलिखित साथियो ने उपस्थिति दर्ज कराई उनमेंकामरेड कार्तिक प्रसाद, सुरेश प्रसाद (राजकीय सदस्य),बरिष्ट साथी नुकूल सिंह, कृष्णा महतो, विरिन्चि महतो, दशरथ ठाकुर, सहदेव सिंह, विमल रवानी, सुभाष मंडल, मंगल महतो, राजा राम रजक (मुखिया)राजू रजक, अजीत मंडल, जितू सिंह राजू वाउरी सहित अनेको साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top