Views: 0
उपायुक्त व एसएसपी ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
- मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
कुलबीर सिंह @झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद।झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 में बतौर मुख्य अतिथि सह माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को रांची से हेलिकॉप्टर द्वारा बलियापुर स्थित हवाई पट्टी पहुंचे।हैलिपैड पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। साथ ही मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके बाद मुख्यमंत्री का कारकेड सभा स्थल की ओर रवाना हुआ। सभा स्थल पर पारंपरिक तरीके से उनका अभिवादन किया गया।वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री के कारकेड के साथ सभा स्थल से हैलिपैड तक गए और उन्हें विदाई दी।


