इस तरह के कार्यक्रम से छोटे मामलों में परेशान होने से बचेंगे लोग: संजय यादव
दीपक कुमार@ झारखंड उजाला संवाददाता
हुसैनाबाद,पलामू : झारखंड पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम सोमवार को हुसैनाबाद थाना परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पलामू पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन के निर्देश पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, हैदर नगर व मोहम्मद गंज थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी के अलावा महिला एवं बाल संरक्षण थाना प्रभारी पार्वती कुमारी मौजूद थी। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने अपनी अपनी समस्या से उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया। विभिन्न तरह के कुल 15 मामले कार्यक्रम में रखे गए। इसमें तत्काल 5 मामलो का निष्पादन किया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की छोटी छोटी समस्याओं विवादों का निबटारा करना भी है। इससे उन्हें बेवजह परेशान नहीं होना पड़ेगा। बहुत सारे मामले दोनो पक्षों की सहमति हो जाने के बाद भी लटके रहते हैं। भूमि के कुछ विवाद जानकारी के अभाव में चलते हैं, ऐसे मामलो में कमी आयेगी। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, महिला एवं बाल संरक्षण थाना के प्रभारी पार्वती कुमारी, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, देवरी ओपी थाना प्रभारी बबलू कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता, मोहम्मद गंज सुबीर किस्कु के अलावा क्षेत्र के कई गांवों के लोग उपस्थित थे



