तीनपहाड़ थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित |

Views: 0

तीनपहाड़/साहिबगंज(उजाला)। तीनपहाड़ थाना परिसर में सोमवार की शाम दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजमहल पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा ने की। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि इस बार पूजा में डीजे नही बजेगा, विसर्जन रात होने से पहले करे, पूजा पंडाल के अदंर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। वही दुर्गा पूजा के सचिव चंदन श्रीवास्तव ने कहा कि सत्मी पूजा से नवमी पूजा तक नो एंट्री लगाने की बात कही। इधर बैठक में तीनपहाड़, बाकुड़ी तेतुलिया, सुतियारपाड़ा, निमगाछी, बाबूपुर,एव आसपास गांव के लोग बैठक में उपस्थित हुए। बैठक में सभी गांव के कमिटी के सदस्य ने अपनी बातो को एक एक कर रखा। बैठक मे दोनो समुदाय के लोग मौजूद रहे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, मो नाजिम उर्फ लडडू, काशीनाथ भगत, राजकुमार यादव, चंदन श्रीवास्तव, पिंटू यादव, सुजीत राय, संजय चौधरी, प्रदीप भगत, बलराम सिंह, शंकर ठाकुर, चंदन ठाकुर, सनाउल्लाह अंसारी, दिनेश सिंह, प्रकाश सिंह, अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top