लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र में जंगलों की कटाई बड़े पैमाने पर हो रही है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापामारी दल गठित कर जंगल बचाव अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत पेशरार प्रखंड कर अति सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिड़नी ग्राम के समीप जंगल की कटाई की सूचना वन विभाग कर्मियों को प्राप्त हुआ। सूचना के आलोक में टीम गठित कर छपेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पता चला कि ग्रामीणों द्वारा बिजली तार कनेक्शन ले जाने के लिए बिजली तार पॉल से सट रहे पेड़ों का अवैध कटाई किया गया था। जिस पर वन विभाग द्वारा भारतीय वन अधिनियम के तहत कानूनी कारवाई की जा रही है। बताया जाता है कि बीड़नी से मुंगो मोड़ के बीच लगभग 45 पीस साल पेड़ को अवैध रूप से अज्ञात ग्रामीणों द्वारा काटा गया था। जिसे वन विभाग कर्मियों के द्वारा साल पेड़ का सभी बोटा को जप्त कर बक्सीडीपा स्थित वन विश्रामगर परिसर में ला कर सुरक्षित रखा गया। और वन विभाग द्वारा अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध नियम संगत कानूनी कारवाई किया जा रहा है। छपेमारी अभियान में गौतम राम,ऋषि कुमार, रमेश भगत,अनूप साहदेव, प्रदीप साहु,प्रवीण भगत, नवीन कुमार चौहानरामहरी महतो, मतलु उरांव,विकाश उरांव,प्रदीप कुमार तथा धनी उरांव मौजूद थे |
अवैध साल पेड कटाई मामले में वन विभाग ने की करवाई |
Views: 0



