पूर्व रेलवे मेन्स कांग्रेस कार्यालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छाया प्रतिमा पर माल्यार्पण किया |

Views: 0

यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो

पाकुड़ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर सहायक सचिव भुपाली कुमार यादव, संयुक्त सचिव दिपक कुमार राम, युवा संयुक्त सचिव,छोटु कुमार शाखा सदस्य गौरव कुमार ,सिकेन्दर मंडल , रामआशीष कुमार,साहिल कुमार,सुमित खुरसंगे, एवं शाखा के अन्य सदस्यों ने पूर्व रेलवे मेन्स कांग्रेस कार्यालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छाया प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सहायक सचिव भुपाली कुमार यादव ने कहा हम सभी को स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करते हुए साफ – सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। हमारे शहर व गांव को स्वच्छ बनाने में आप सभी का योगदान अपेक्षित है। आगे युवा संयुक्त सचिव ने कहा कि बापू के द्वारा दिखाये गये मार्ग पर हमें चलने की आवश्यकता है। उनके अहिंसा, सभ्दावना,सहअस्तित्वत्व एवं आपसी सहयोग के विचार हमेशा हमारे लिए प्रासंगिक रहेंगे। वे आजीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलें। उनके इस सिद्धांत को पूरी दुनिया ने अपनाया है।यही वजह है कि उनके जन्मदिवस को को पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके विचारों का पालन कर हीं हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।वे देश के लिए एक समृध्द विरासत छोड़ गये हैं अश और हमें उनके आदर्शौं का अनुकरण करना चाहिए।उनका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा सादा स्वच्छ जीवन और उच्च विचार को जगह दी। भले हीं वे आज हमारे बीच न हो, लेकिन उसके विचारों और आदर्शो का अनुकरण हम सब आज भी करने का प्रयास कर रहे हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top