सिंदरी/बलियापुर/धनबाद।उपायुक्त धनबाद के निदेशानुसार बलियापुर प्रखण्ड अंतर्गत मुकुंदा पंचायत और बलियापुर पूर्वी पंचायत में नेशनल लेबल मोनिटरिंग टीम, नई दिल्ली द्वारा प्रखण्ड अतर्गत संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पंचायती राज के तहत क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम पंचायत सचिवालय में योजनाओं से संबंधित सचिकाओं, पंजियों आदि का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड सदस्य, लाभुकों आदि से पूछताछ भी किया गया। इसके उपरांत क्षेत्र में योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मुकुन्दा पंचायत में कूप निर्माण, दीदी बाड़ी एवं बलियापुर पूर्वी पंचायत में एक शेड, एक आम बागवानी एवं दो दीदी बाड़ी का निरीक्षण किया गया, जिसमें संचिका एवं सूचना पट्ट सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान एन०एल०एम टीम के सदस्य शैलेश कुमार, खलील अहमद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बलियापुर राजेश कुमार सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी- मनोज कुमार, सहायक अभियंता रोबिन मंडल, श्री सुशांत कुमार (पी०एम० ए०वाई० जी० धनबाद), के लाभुक, मजदूर, ग्रामीण आदि मौजूद थे।
बीडियो बलियापुर एवं मॉनिटरिंग टीम द्वारा बलियापुर में कई योजनाओं का निरीक्षण किया गया |
Views: 0