Views: 0
दीपक कुमार, झारखंड उजाला,संवाददाता
हुसैनाबाद,पलामू: हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा नेता व प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनोद कुमार सिंह ने नवाह यज्ञ समिति के द्वारा राजेन्द्र पाल की अध्यक्षता में और सभी नगरवासियों के सहयोग से महावीर मंदिर मेन रोड जपला,बेनीकला,सरहु टोला पूर्णाडीह,सरहू, चौखड़ा,चंकार,सुपहा,झरगड़ा में कलश यात्रा में शामिल हुए और हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के समस्त परिवार, देवतुल्य जनता के उत्तम स्वास्थ्य,एवं कुशल भविष्य हेतु माता रानी से प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया।इस शुभ यात्रा में श्रवण अग्रवाल,बबलू सिंह,राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता,राजेश कुमार,राजेश कर्ण,संजू राम,अमरेंद्र पासवान,शुभ यादव,अरुण,मेहता,मोजाहिर हुसैन,राजू विश्वकर्मा और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।