बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।थाना क्षेत्र के बरहेट बोरियों मुख्य सड़क अंतर्गत देर शाम बुधवार को लोगाय हटिया समीप ट्रक ने टेंपो,मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी,जिसे टेंपो चालक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ट्रक सड़क किनारे पलट गया. घटना से टेंपो, मोटरसाइकिल, पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. बात जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या Jh 01DW5287 टेंपो चालक भ्गैया निवासी लोकेश कुमार 30 वर्षीय , मोटरसाइकिल चालक रांगा निवासी सुलेमान सोरेन 40 वर्षीय, चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक Jh 01DW5287 बोरियो से बरहरवा की ओर जा रहा था,उसी विपरीत दिशा में आ रहे टेंपो, मोटरसाइकिल , को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल, टेंपो चालक ,दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे के धूत में ट्रक चला रहा था, इससे पूर्व में भी बरहेट बोरियों मुख्य सड़क में कई लोग बाल बाल बच गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया, जहा डॉक्टर संतोष टुडू ने प्राथमिक उपचार किया . खबर लिखे जाने तक घायलों को इलाज जारी था।
ट्रक ने टेम्पु, मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, ट्रक पलटा |
Views: 0