यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो
पाकुड़ : गुरुवार को विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सेडो एरिया में पड़ने वाले मतदान केन्द्र में नेटवर्क उपलब्ध कराने हेतु टेलीकॉम ऑपरेटर एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त इस जिला अन्तर्गत पड़ने वाले कुल-05 मतदान केन्द्रों में नेटवर्क सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण उसे सेडो एरिया के रूप में चिन्हित किया गया है। जिले के टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया कि उक्त मतदान केन्द्रों में नेटवर्क की सुलभ व्यवस्था करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें तथा यदि NOC/भूमि या अन्य समस्या हो तो इसका उल्लेख करने का निर्देश दिया गया है। चिन्हित पांचों मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी, पाकुड़ को दिया गया।