डीसी ने किया गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट का निरीक्षण |

Views: 0

यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो

पाकुड़ : गुरुवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने आकांक्षी लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उनके द्वारा ट्रस्ट स्थित बोरा सिलाई केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं ट्रस्ट में कार्य कर रही पहाड़िया समुदाय की दीदियों से उनके कार्यो के विषय मे जाना। दीदियों द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन 5 हज़ार से 6 हजार बोरा का सिलाई कर लिया जाता है एवं पूरे महीने में 1 लाख से 1.5 लाख बोरा का सिलाई किया जाता है ये बोरा झारखण्ड के सभी 24 जिलों में डाकिया योजना अंतर्गत चावल पैकेजिंग में प्रयोग किया जाता है. इससे ट्रस्ट में कार्य कर रही दीदियों को 6000 से 7000 महीने तक कि आय हो रही है। ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रूबी मालतो के द्वारा ट्रस्ट शुरू करने से लेकर आज तक का लेखा जोखा एवं विवरण को बताया।

उपायुक्त ने सभी दीदियों को इस कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

निरीक्षण के क्रम में दीदियों द्वारा बताया गया कि कैसे बरबटी एवं बाजरा की खरीदारी कर उसकी पैकेजिंग करके सरकार के पलाश ब्रांड के साथ जोड़ा गया है। इस दौरान उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने पलाश बांड से लोबिया, अरहर दाल, कुर्थी दाल, बाजरा आटा, सरसों तेल एवं बड़ी का खरीदारी की।

उपायुक्त ने डाकिया योजना अंतर्गत पैकेजिंग सेन्टर का भी किया निरीक्षण

उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा डाकिया योजना अंतर्गत चावल पैकेजिंग कार्यो का भी किया निरीक्षण एवं कार्य कर रही दीदियों से बात की। उपायुक्त ने सिलाई और मशरूम एक्टिविटी को गुतु गलांग में जोड़ने के निर्देश दिए जिससे की संस्था सस्टेनेबल बने।इसके पश्चात उपायुक्त व उप विकास आयुक्त के द्वारा पुराना लिट्टीपाड़ा कार्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, बीडीओ श्रीमन मरांडी, जेएसएलपीएस डीपीएम निशिकांत नीरज, एसएमपीओ पवन कुमार, जिला समन्वयक नॉन फॉर्म शुभम कुमार सिंह, बीपीएम जनमजंय बाउरी, यंग प्रोफेशनल महेन्द्र करमाली समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top