राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलहाट के चैती दुर्गा पूजा समिति मंगलहाट के द्वारा गुरुवार को चैत नवरात्रि के प्रथम पुजा के दिन 5001 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई,जहां सर्व प्रथम समिति के सदस्यों ने अंग वस्त्र दे कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कलशयात्रा का शुभारंभ अध्यक्ष सुभाष चन्द्र दास, कोषाध्यक्ष शंकर साधन बोस, प्रजापति प्रकाश बाबा, विकास यादव, दिलीप कर्मकार, गोपाल मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।साथ ही गाजे बाजे के साथ क्षेत्र की हजारों कन्याओं ने माता रानी की जयकारा लगाते हुए उत्तरवाहिनी गंगा नदी कन्हैया स्थान गंगा घाट की ओर रवाना हुई. जहां पुरोहित राजेश मिश्रा तथा भोला मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन की गई. तत्पश्चात कलश में गंगाजल, अक्षत, फूल आदि भर कर कलश यात्रा कन्हैया स्थान, डेढ़ गामा, मलाहीटोला गांव के रास्ते वापस मंदिर पहुंची तथा मंदिर का परिक्रमा कर जलाभिषेक किया.जहां समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शरबत, फल, मिठाई का प्रबंध किया गया था। मौके पर प्रीतम मंडल, सिकेश साहा, सनोज मंडल, पंकज साहा, अंकित मंडल, संटू साहा, गोपाल चौधरी व दर्जन समिति के सदस्य उपस्थित थे
मंगलहाट में चैती दुर्गा पूजा पर निकली भव्य कलश यात्रा |
Views: 0



