दुर्गा पूजा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
उधवा/साहिबगंज (उजाला)। दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पुरी अलर्ट मोड में है। दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की जा रही है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिलेभर में डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस प्रशासन डीजे ना बजाने को लेकर पूजा कमिटीयों को शख्त निर्देश दिया है।वही राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। साथ ही थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों को सुरक्षा के आवश्यक मानकों पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया पूजा समितियों से कहा कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे और त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, पुरुष व महिला निकास द्वार व सभी प्रकार के आवश्यक मानकों का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। आगे कहा कि पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर पूजा पंडाल या आसपास में कहीं कोई हुड़दंग मचाता है या विधि व्यवस्था में खलल उत्पन्न करता है तो तत्काल नजदीकी थाना पुलिस को इसकी सूचना दे। पूजा पंडाल अमें विधि व्यवस्था बनी रहे उसे लेकर विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों के साथ बातचीत कर हर बिंदु पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर प्रदीप मंडल, उमेश बर्मन, सुनिल प्रमाणिक समेत अन्य मौजूद थे।



