जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यों को ससमय पूर्ण करने पर चर्चा की गई |

Views: 0

यासिर अराफ़ात @झारखण्ड उजाला ब्यूरो

पाकुड़ : सूचना भवन सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेम्ब्रम की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गई। सभी प्रखंडों के जिला परिषद सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्या से सदन को अवगत कराया।इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने अपने इलाके में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेम्ब्रम ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें, ताकि लंबित पड़े विकास कार्यो को शीघ्र पूरा किया किया जा सके। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत के द्वारा बिजली, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, आपूर्ति, मत्स्य, सहकारिता, शिक्षा विभाग, पशुपालन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि, महेशपुर विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top