प्रसिद्ध कुमार, झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। अगामी विधान सभा चुनाव और शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर हरिहरगंज और पीपरा पुलिस प्रशासन अपने अपने क्षेत्र में काफी चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रही है। इसे लेकर गुरुवार को वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर हरिहरगंज बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार सिन्हा, पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार तथा शुक्रवार को पीपरा में सीओ जितेंद्र कुमार व थाना प्रभारी बिमल कुमार के नेतृत्व में दशहरा पर्व में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगो से दशहरा पर्व सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मानने और भाईचारे का परिचय देने की अपील की है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और संदिग्ध व अराजक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा गया।उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। फ्लैग मार्च में एसआई शशि शेखर पांडेय, सुनील कुमार झा,एएसआई मनोज कुमार दास सहित पुलिस सशस्त्र बल शामिल थे।



