सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी में अहिंसा सप्ताह का आयोजन |

Views: 0

कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद
।सिंदरी महाविद्यालय, सिंदरी परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 एवं यूनिट 2 के अंतर्गत 29.9.24 से 4.10.24 तक अंतरराष्ट्रीय अहिंसा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 2.10.24 को महाविद्यालय के सभागार में क्विज प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.के .पाठक एवं बी.बी.एम.के.विश्वविद्यालय से सोशल साइंस की डीन डॉ सुनीता जयसवाल उपस्थित रहे।क्विज प्रतियोगिता हेतु निर्णायक समिति के सदस्य के रूप मे डॉ शर्मिष्ठा आचार्या और डॉ अनुराधा दास ने अहम भूमिका निभाई।4.10.24 को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा सप्ताह के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1और यूनिट 2 द्वारा सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी से बिनोद बिहारी महतो चौक तक और पुनः बिनोद बिहारी महतो चौक से सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी तक एक भव्य शांति मार्च का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व प्राचार्य डॉ के.के.पाठक ने किया। शांति मार्च में कला, वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय के छात्रों के साथ महाविद्यालय के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जो सराहनीय रहा। कार्यक्रम के दूसरे भाग में “गांधीवादी दृष्टिकोण : स्वदेशी, स्वच्छता और अहिंसा ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ के.के.पाठक ने की।

प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ मनोज कुमार तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंसा सिर्फ मार-पीट से नहीं बल्कि किसी के ह्रदय को ठेस पहुंचाना भी हिंसा है। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय अहिंसा सप्ताह कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीतू गौरव कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सनत कुमार ने किया । प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु प्रो अनिल आशुतोष, डॉ. सुमिरन कुमार रजक, डॉ ममता कुमारी,डॉ रंजीत प्रसाद, डॉ राजेश गुप्ता,श्री अंकित आलोक टोप्पो, श्रीमती पूजा कुमारी, सुश्री रोमोला जोजो, डॉ. शुभाशीष दत्ता, श्री निशांत कुमार दुबे, डॉ दिनकर सिंह चौहान एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति सराहनीय रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top