डीएवी विद्यालय में वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

Views: 0

यासिर अराफ़ात@ झारखण्ड उजाला ब्यूरो

पाकुड़ : वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड सरकार के तत्वाधान में पाकुड़ वन प्रमंडल के तरफ से दिनांक 2 से 8 अक्टूबर 2024 तक के लिए वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच वन्य प्राणी संरक्षण जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ग सिक्स से बारहवीं तक के बच्चों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में निबंध लेखन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में क्रमशः आहोना बनर्जी, तूलिका चटर्जी एवं रिधिमा कुमारी रहीं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में क्रमशः तान्या सिंह, हिमाद्रि गोस्वामी एवं प्रार्थना राज रहे।

वहीं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में क्रमशः तनीषा चक्रवर्ती, स्वरूप मंडल एवं सौरव सांडिल्य रहे। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में क्रमशः तृषा कुमारी, रिशव कुमार एवं अंकित कुमार रहे। सभी विजेताओं को वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा ट्रॉफी एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरव चंद्रा, फॉरेस्टर बबलू कुमार डेहरी एवं वरीय स्नातोकोत्तर शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा जी के संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सौरव चंद्रा जी ने वन्य प्राणी के महत्व को समझाया एवं इसके महत्ता के बारे में चर्चा किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के जानवरों एवं पक्षियों के संरक्षण एवं इससे होने वाले लाभ से बच्चों को अवगत कराया। विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु डी ए वी विद्यालय के चयन के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं वन पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top