पतरातू पतरातू थर्मल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एन.टी.पी.सी. के ए.जी.एम प्रशांत पांडुरंग पाटिल, विशिष्ट अतिथि उपेंद्र मिश्रा, विद्यालय के संरक्षक सिद्धिनाथ सिंह, मृणाल शेखर, डॉ डी एन तिवारी, डॉ पुष्पांजलि, जानिसार अंसारी, सह सचिव संजीत कुमार एवं प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं नारियल फोड़कर किया गया। आचार्य उदय कुमार मिश्रा के द्वारा मंच संचालन किया गया एवं अतिथियों का परिचय प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक के द्वारा किया गया। आचार्य दीपक कुमार के मार्गदर्शन में पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा विज्ञान प्रोजेक्ट्स एवं मॉडल्स का मूल्यांकन किया गया. शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग में सभी भैया बहनों ने लगभग 100 से भी ज्यादा प्रोजेक्ट्स एवं मॉडल्स बनाये. भैया बहनों ने इनोवेटिव मॉडल्स, कृषि संबंधित मॉडल्स, जल संरक्षण, सिंपल मशीन, गति आधारित मॉडल्स बनाये. भैया बहनों को उनके प्रदर्शन एवं मॉडल्स के आधार पर अतिथियों द्वारा मूल्यांकन किया गया।
विज्ञान एवं गणित मेले को देखने के लिए अभिभावक भी विद्यालय आये। विज्ञान एवं गणित मेला का परिणाम दिनांक 6 अक्तूबर को घोषित किया जायेगा। मौके पर मुख्य अतिथि प्रशांत पाटिल ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर अपने संस्कार के लिए जाना जाता है। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन अपने आप मे बड़ी बात है। विद्या भारती अपने भैया बहनों के चहुंमुखी विकास के लिए अनेकों कार्यक्रम करती है जिससे भैया बहनों को पुस्तकीय ज्ञान के अलावा वास्तविक ज्ञान की भी प्राप्ति हो। विज्ञान एवं गणित मेला से बच्चों में शिक्षा के प्रति न केवल रुचि बढ़ती है बल्कि उनके सपनों को भी बल मिलता हैकार्यक्रम को लेकर सभी बच्चे उत्साहित थे। कार्यक्रम में लगभग 150 भैया बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक एवं समस्त आचार्य उपस्थित थे।