यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो
पाकुड़ : 29 सितंबर को पाकुड़ नगर थाना अंतर्गत भगत पाड़ा रोड स्थित जगदीश प्रसाद भगत के घर के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो स्कॉर्पियो क्रमशः स्कॉर्पियो S 11 पश्चिम बंगाल 66AC-8905 एवं स्कॉर्पियो S 07 JH16D-1201 चोरी कर ली गई थी. उक्त घटना के संबंध में जगदीश प्रसाद भगत के लिखित आवेदन के आधार पर पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 245/2024 धारा 309(2) के तहत प्राथमिक की दर्ज किया गया था.घटना के उद्वेदन हेतु पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पाकुड़ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय स्रोतों की मदद से लगातार गोपालगंज मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिलों में छापामारी कर इस कांड में चोरी की गई दोनों स्कॉर्पियो को बरामद करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधी अप्रथमिकी अभियुक्त शतरोहन कुमार उर्फ चंदन, मोहम्मद अली उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है. घटना में चोरी किए गए एक स्कॉर्पियो गाड़ी जो गोपालगंज सिवान जिले के थाना में है,जिसे जप्त कर ली गई है.जिसको थोड़ी सी कानूनी प्रक्रिया के पश्चात जल्द ही पाकुड़ पुलिस द्वारा लाया जाएगा. तथा दूसरी स्कॉर्पियो गाड़ी जिसको अपराधियों के द्वारा वैशाली जिले के बलीगांव थाना अंतर्गत एक कबाड़ी वाले को बेच दिया गया था एवं जो गाड़ी को कबाड़ी वाले द्वारा कटवा दिया गया उसे भी बरामद पार्ट के साथ जप्त कर थाना लाया गया है |
इस कांड में चोरी की गई गाड़ी खरीदने एवं कबाड़ी वाले तथा कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी. उपरोक्त सारी जानकारियां पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने नगर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को जानकारी दी.जानकारी के लिए बता दे कि यह दोनों अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं तथा बिहार एवं झारखंड के अनगिनत थानों में इनके खिलाफ कांड दर्ज है तथा यह सक्रिय गैंग है. इस गैंग का पर्दाफाश करने में गठित दल में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी हरि देव प्रसाद के अलावा अभिषेक कुमार, विकर्ण कुमार, संजीव कुमार झा मुफस्सिल थाना प्रभारी,राहुल गुप्ता नगर थाना, अनूप कुमार सिंह, दिलीप कुमार बास्की, सनातन माझी, अवधेश कुमार यादव एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे |



