यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो
पाकुड़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पाकुड़ जिला के द्वारा विजया दशमी उत्सव के अवसर पर पथ संचालन कार्यक्रम किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में हिस्सा लिया और हरिणडांगा हाई स्कूल मैदान से संचालन शुरू कर नगर भ्रमण के बाद पुनः हरिणडांगा हाई स्कूल मैदान में समापन किया गया । राष्ट्र स्वयंसेवक संघ 99 वर्ष से समाज का कार्य कर रहा है । अगले वर्ष संघ पूरे 100 वर्ष का हो जाएगा । वही बौद्धिक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झारखंड प्रांत के बौद्धिक टोली के सदस्य हरिनारायण ने संघ के स्वयंसेवकों से आवाहन किया कि जिनके पास शक्ति नहीं होती उन्हें समाज नहीं पूछता उन्हें समाज दबा देता है इसीलिए यह नवरात्र शक्ति साधना का दिन है और हम सभी को शक्ति की साधना कर अपने आप को बलशाली बनाकर रखना चाहिए तभी लोग हमारी बातों को मानेंगे ।
इस कलयुग में शक्ति केवल और केवल संघ यानी कि संगठन में ही है जिस समाज के लोग एकजुट होकर रहते हैं उन्हें कोई नहीं तोड़ सकता । परंतु आज हमें यह दृश्य देखने को मिल रहा है की परिवार में लोग एक दूसरे से किस प्रकार से दूर हो रहे हैं हमारी वेशभूषा भी पश्चिमी मानसिकता को दर्शा रहा है पर्यावरण एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है इन सब बातों को देखते हुए उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम सब अपने परिवार में सप्ताह में एक बार साथ में बैठकर भोजन जरूर करें जिससे आत्मीय भाव आपस में बढ़ेगा , हम सब अपने स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें , अपने देश की परंपरा संस्कृति को अपनाए , जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी जी ने आवाहन किया है कि एक पेड़ अपनी मां के नाम तो सभी इस अभियान को मिलजुल कर बड़े हिस्से में करें । प्लास्टिक का जहां तक हो कम से कम उपयोग करें और पानी का बचत करें । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में साधना शाखा के माध्यम से प्रतिदिन किया जाता है जिसमें स्वयंसेवक कई तरह के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमताओं का विकास कर अपने व्यक्तित्व को बढ़ाते हैं और देश के सच्चे और ईमानदार नागरिक बनते हैं