बसपा नेता प्रमोद के नेतृत्व में झारखंड बचाव यात्रा शुरू |

Views: 0

प्रसिद्ध कुमार झारखंड उजाला,संवाददाता

हरिहरगंज/पलामू। बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले हरिहरगंज हुसैनाबाद विधान सभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार प्रमोद कुमार रवि के नेतृत्व में सोमवार को सीता प्लस टू हाई स्कूल के मैदान से झारखंड बचाव यात्रा की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष अशोक राम, जिला प्रभारी मनु कुमार ने कहा कि इससे पहले विभिन्न दलों द्वारा कभी परिवर्तन यात्रा तो कभी संकल्प यात्रा निकाल कर झारखंड वासियों को गुमराह करने और राज्य की संपदा को लूटने का काम किया जाता रहा है। किंतु बसपा केंद्रीय राज्य प्रभारी गयाचरण दिनकर के निर्देशानुसार आयोजित झारखंड बचाव यात्रा का उद्देश्य झारखंड की जल, जंगल, जमीन और संविधान की रक्षा करते हुए लोगों को जागरूक करना है। इसके लिए उन्होंने अगामी विधान सभा चुनाव में एक जुट होकर बसपा को मजबूत करने का आह्वान किया। बता दें कि झारखंड बचाव यात्रा सीता प्लस टू हाई स्कूल के मैदान से शुरू हो कर शहर के मेन रोड, कौआखोह सहित कई जगहों से होते हुए सुलतानी में संपन्न हुआ। इसके पहले भावी प्रत्यासी प्रमोद कुमार रवि ने बताया कि आगामी बुधवार को बामसेफ डीएस फॉर के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी के पुण्य तिथि पर बालकीशोर सिंह इंटर कॉलेज कौआखोह के मैदान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसकी सफलता के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष राम बाबू, सूरजमल राम, राम प्रताप गुप्ता, रमन राम, गुड्डू भुइंया, श्याम सुंदर देहाती, इंद्रदेव भारती, मंगलदेव राम, रवि कुमार, दिनेश गुप्ता, सुशील रवि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top