भावी विधायक प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर हेमंत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में दिया जानकारी |

Views: 0

अरविंद अग्रवाल झारखंड उजाला, ब्यूरो पलामू

छतरपुर: छतरपुर पाटन विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह छतरपुर मुखिया संघ के उपाध्यक्ष रविंद्र राम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजना जैसे सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना,मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी तथा 200 यूनिट तक बिजली फ्री, विद्यार्थियों के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, साइकिल वितरण, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, परदेशीय छात्रवृत्ति योजना सहित अनेक योजना को लागू कर राज्यवासियों को कल्याण किया है तथा उन्हें समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। कहा कि सुदूर गांव में रहने वाले लोगों को कोई भी सरकारी कार्य के लिए भाड़ा लगाकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था फिर भी काम नहीं होता, इसको आसान बनाने के लिए तथा गांव के लोगों को भी सरकारी योजना का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुरुआत कर प्रखंड कर्मियों सहित संबंधित अधिकारियों को आपके गांव-गांव में भेजने का कार्य किया जिससे लोगों को बहुत से योजनाओं का लाभ मिला तथा उनके कार्यों को ऑन स्पॉट निपटारा किया गया।

सरकार के इन सभी जन उपयोगी कार्यों से लोगों में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विपक्षी लोग बौखला गए हैं तथा लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अभी चुनाव आने वाला है और आप सभी बहुरूपियों से सावधान रहें। कहा अगर आप चाहते हैं कि इसी प्रकार झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर रहे और आप लोगों का सरकारी योजनाओं का लाभ मिलते रहे तो हम सभी के पास एक ही विकल्प है कि हम सभी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनाएंगे ताकि हमारा राज्य और भी विकसित राज्य बन सके। कहा मुख्यमंत्री मइयां योजना इस राज्य के बहनों का सम्मान है। इस योजना के तहत जो भी बहने सरकार द्वारा लगाए गए शिविर में अपना आवेदन जमा किए उन्हें उनके खाते में ₹1000 प्राप्त हो गए। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी पैसा अब तक नहीं गया हो तो उनका भी पैसा चल जाएगा। कहा आपके बीच बहुत सारे दलाल बिचोलीया आकर आपको बहकाने का कार्य करेंगे परंतु उनसे सावधान रहने की जरूरत है। झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलकर हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top